देहरादून 25 मार्च, आज गुरुवार को थाना नेहरुकोलोनी पर सूचना प्राप्त हुई की शास्त्री नगर ठेके के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची शव को बाहर निकाला तो शव की पहचान पारेश्वर चमोली पुत्र नारायण दत्त चमोली उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी गांव पाटा पोस्ट ऑफिस ज्ञानसू जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। पंचायत नामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। घटना की आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है पुलिस के अनुसार अभी कोई संदिघ्ता का पता नहीं चला है बाकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा मामले की तहकीकात जारी है।