- थाना वसंत विहार क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में चलाया छापामार अभियान पुलिस एक्ट के तहत चालान कर वसूला गया 9000 जुर्माना एक स्पा सेंटर स्वामी गिरफ्तार । पूर्णतःतालाबंदी हेतु की गई कार्यवाही
देहरादून 3 मार्च, डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे। उसी क्रम में आज बुद्धवार को एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ सिटी शेखर सुयाल के निर्देशन में थाना बसंत बिहार पुलिस द्वारा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त आकस्मिक चैकिंग में स्पा सेंटर स्माइल एंड स्पा जीएमएस रोड देहरादून पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन का सही तरीके से पालन न होने एवं पूर्व में पुलिस एक्ट के तहत चालान कर चेतावनी जारी करने के बावजूद भी निर्धारित प्रारूप में सूचना ना रखेने के कारण स्पा सेंटर स्वामी मिन्टी बालियान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम मुकद्दरपुर थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल पता स्माइल एंड स्पा सेंटर स्वामी जीएमएस रोड देहरादून। को पुलिस एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया स्पा सेंटर स्वामी द्वारा लगातार नियमों का उल्लघंन किए जाने पर स्माइल स्पा सेंटर की पूर्णत तालाबंदी हेतु अलग से कार्यवाही अंतर्गत धारा 52क(2)/83 पुलिस एक्ट के तहत प्रेषित की जा रही है। अभियुक्त को अकब से माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।