- पुलिस ने फिर निकाली बारात 3 शातिर गुण्डा प्रवृति के व्यक्तियों को 30 दिनों के लिए किया तड़ीपार (जिला बदर)
- ढोल नगाड़ो के साथ किया गया जनपद हरिद्वार की सीमा से बाहर
हरिद्वार 6 अप्रैल, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों पर कड़ाई से पालन करने के संबंध में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में विगत दिनों से बुग्गावाला पुलिस द्वारा कई अभियुक्तों का गुंडा अधिनयम में चालान किया गया था जिनका वाद अपर जिला मजिस्ट्रेट, (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार महोदय के कार्यालय मे विचाराधीन है, माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट, (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार द्वारा जारी आदेश के क्रम में बुग्गावाला पुलिस ने 3 गुण्डा प्रवृति के अभियुक्तों को 30 दिन के लिये जिला बदर किया गया l
इन अभियुक्तों को सहारनपुर सीमा पर में छोड़ा गया व हिदायत दी गई की 30 दिनों तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है,यदि आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
जिला बदर किये गये गुण्डा प्रवृति के अभियुक्तों के नाम
1-चकरेश पुत्र कांटूराम निवासी रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मुकदमा संख्या- 94/2024
2-राजेश पुत्र शम्भू निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मुकदमा संख्या- 96/2024
3-तेजपाल पुत्र ईलमचन्द निवासी बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिदवार सम्बन्धित मुकदमा संख्या- 98/2024
अभियुक्तों को जिला बदर करने वाली पुलिस टीम :- एएसआई बलवीर सिंह, कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र और कॉन्स्टेबल हरिओम।