28.2 C
Dehradun
Friday, September 22, 2023

पुलिस ने सुलझाई, नितिन भंण्डारी की मर्डर मिस्ट्री, हत्या में माँ समेत तीन बेटे यूपी से दबोचे

हरिद्वार 5 दिसंबर, थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ईदगाह व चाँद कॉलोनी में बीती 2 दिसंबर को किराये के मकान में लोहे की टंकी में मिले अज्ञात शव की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी गण द्वारा मौका मुआयना किया गया। मौके से ही एसएसपी के दिशा निर्देश में घटना के अनावारण के लिए अलग-अलग पुलिस व सीईयू टीमों का गठन किया गया ।
 पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे में जानकारी करने पर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि मैने किरायेदारो का सत्यापन नही किया था और मुझे किरायेदारो के नाम पते के बारे में भी कोई जानकारी नही है। मृतक की जेब से एनटीएल कम्पनी का एक कागज मिला था जिस आधार पर पुलिस द्वारा कम्पनी के कर्मचारियों से मृतक की शिनाख्त कराने पर ज्ञात हुआ मृतक नितिन भंण्डारी पुत्र श्री ओम प्रकाश भंण्डारी है। शिनाख्त के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी ली गई तथा उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर वादी विनोद प्रकाश भंण्डारी पुत्र श्री जितेंद्र सिंह भंण्डारी निवासी ग्राम चौडिख थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के आधार पर अभियुक्तों के मोबाईल नम्बर मिले जिससे मोबाईल नम्बर की आईडी बुलन्द शहर यूपी मिलने पर एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्द शहर के लिए रवाना किया गया। जिससे पता चला कि अभियुक्त  घटना को अंजाम देने के पश्चात जयपुर ग्रेटर नोयडा, बुलन्द शहर, गाजियाबाद अलग-अलग शहरो में ठहरे हुए है।
पुलिस टीम को मिली जानकारी के आधार पर उपरोक्त घटना 27 नवम्बर की रात्रि घटित कर 28 नवम्बर को शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी खरीदकर लाये व 29 नवम्बर को अभियुक्त किराये का मकान खाली करके अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्दशहर चले गये थे।

जांच के दौरान पुलिस टीम को महिन्द्रा पिकअप चालक द्वारा बताया गया कि मेरी महिन्द्रा पीकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्दशहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलेट मोटर साईकिल में आये थे। जिसका नम्बर UK17S4986 है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बुलेट मोटर साईकिल के नम्बर से नाम पता की पुष्टि की गई।

4 दिसंबर को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त  1. गुलशन बेगम पत्नी जफर, 2. विधि विवादित नाबालिग किशोर को बुलन्दशहर यूपी से नियमानुसार पकड़ा गया। जिनकी निशांदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल UK17S4986 बरामद की गयी। इसके बाद दूसरी पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड नंबर 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर यूपी को उनके किराये के कमरे कस्बा हल्दौनी, दादरी ग्रेटर नोयड़ा यूपी से दबोचा गया। जिनसे मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक नितिन भंण्डारी का अन्य सामान बरामद किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त माँ और बेटे गुलशन बेगम पत्नी जफर धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर यूपी, विधि विवादित किशोर, आजाद पुत्र जफर और नौशाद पुत्र जफर

अभियुक्तों  से बरामद सामान एक गैस स्लेण्डर, एक फ्रिज, एक बुलेट मोटर साईकिल UK17S4986, 1 लाख 10 हजार रूपये नगद, एक मोबाईल फोन, पैन कार्ड, मृतक का पर्स, एक एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अमरजीत सिंह इंस्पेक्टर इंचार्ज थाना भगवानपुर, एसओ संजीव थपलियाल (थानाध्यक्ष) थाना झबरेड़ा, लोकपाल परमार थाना भगवानपुर, एसआई जयवीर सिंह, एसआई कर्मवीर सिंह, एसआई शैलेन्द्र ममगांई, एसआई प्रवीण बिष्ट, एसआई दीपक चौधरी, महिला एसआई अंजना चौहान थाना भगवानपुर, महिला एसआई मनसा ध्यानी, हेड कॉन्स्टेबल गीतम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल नूरआलम, कॉन्स्टेबल हिमाशु चौधरी, कॉन्स्टेबल सचिन कुमार, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल उबैद उल्ला, कॉन्स्टेबल संजय सिंह, कॉन्स्टेबल हरदयाल, महिला कॉन्स्टेबल सीमा, कॉन्स्टेबल अक्षय कुमार (फोरेन्सिक) और कॉन्स्टेबल अनिल चौहान(फोरेन्सिक)

सीआईयू टीम में नरेन्द्र सिंह बिष्ट इंचार्ज सीआईयू हरिद्वार, जहांगीर अली इंचार्ज सीआईयू रूड़की, एसआई रणजीत तोमर, एएसआई अहसान, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश रमोला, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल कपिल देव, कॉन्स्टेबल रविन्द्र खत्री, कॉन्स्टेबल महिपाल तोमर, कॉन्स्टेबल नितिन कुमार और कॉन्स्टेबल वसीम।

Related Articles

भंडाफोड़: दून में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे में महिला और पुरुष गिरफ्तार, मालिक फरार

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक...

डेंगू से बचाव, जागरूकता एवं रोकथाम विषय पर महापौर ने किया शहर की सभी रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटीईज एवं पार्षद गणों के संग संवाद

नगर निगम द्वारा लगातार विभिन्न अभियानों के माध्यम से डेंगू के विरुद्ध गतिमान धरातलीय कार्यों के क्रम में आज महापौर सुनील उनियाल गामा ने...

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 10 कलस्टर व 07 पीएम-श्री स्कूल

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में प्रथम चरण के अंतर्गत 10 कलस्टर व 07 पीएम-श्री विद्यालय बनाये...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

भंडाफोड़: दून में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे में महिला और पुरुष गिरफ्तार, मालिक फरार

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक...

डेंगू से बचाव, जागरूकता एवं रोकथाम विषय पर महापौर ने किया शहर की सभी रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटीईज एवं पार्षद गणों के संग संवाद

नगर निगम द्वारा लगातार विभिन्न अभियानों के माध्यम से डेंगू के विरुद्ध गतिमान धरातलीय कार्यों के क्रम में आज महापौर सुनील उनियाल गामा ने...

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 10 कलस्टर व 07 पीएम-श्री स्कूल

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में प्रथम चरण के अंतर्गत 10 कलस्टर व 07 पीएम-श्री विद्यालय बनाये...

डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य सचिव ने महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक कुमाऊँ मंडल, निदेशक गढ़वाल मंडल,सहित निदेशक स्वास्थ्यय एवं परिवार कल्याण को सौपी जिम्मेदारियां

देहरादून। गढ़वाल मंडल और कुमाऊँ मण्डल में तीव्र गति से फैल रहे डेंगू रोग की रोकथाम के सम्बन्ध में आम जनमानस को यथासंभव आवश्यकतानुसार...

आयुष्मान योजना का बढ़ेगा दायरा, 30 लाख व्यक्तियों को योजना से जोड़ने का सरकार का लक्ष्य

प्रदेश सरकार इस समय पूरे प्रदेश में आयुष्मान भव अभियान चला रही है। इस अभियान में सरकार की एक मुख्य योजना अधिक से अधिक...
- Advertisement -
error: Content is protected !!