14 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

कोटद्वार की डकैती और कनखल हरिद्वार में घटित लूट का पुलिस ने किया खुलासा

 कोटद्वार, दिनांक 25 दिसंबर को थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में व्यापारी प्रमोद कुमार पुत्र स्व रामफूल सिंह निवासी सिताबपुर, कोटद्वार स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर घर के सदस्यों को बन्धक बनाकर, तमन्चो व चाकू के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस जघन्य घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग द्वारा अपनी निगरानी में घटना के खुलासे के लिए जनपद पौड़ी की पुलिस के साथ परिक्षेत्र स्तर से भी एक टीम का गठन किया गया तथा टीम को शीघ्र घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की लगातार मॉनिटरिंग की गई जिसके फलस्वरूप 3 जनवरी को देर सायं घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये उक्त डकैती की घटना में सम्मिलित 5 पेशेवर अपराधियों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चरथावल मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

अभियुक्तगणों द्वारा शुरुआती पूछताछ में दिनांक 13 नवम्बर को थाना कनखल, जनपद हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत शराब कारोबारी को गोली मारकर 22 लाख रूपये लूट कर ले जाने की घटना दिया गया जाना भी बताया गया। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त पश्चिमी उत्तरप्रदेश के पेशेवर अपराधी है तथा इन पर पूर्व से ही डकैती, हत्या लूट व अन्य वारदातों में लिप्त होने मामले भी प्रकाश में आये हैं, सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है एवं दोनों घटनाओं में लूटी गई सम्पत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

दोनो संवेदनशील घटनाओं के अनावरण पर डीजीपी अशोक कुमार द्वारा डीआईजी गढ़वाल रेंज तथा एसएसपी पौड़ी गढवाल के कुशल नेतृत्व की विशेष रूप से सराहना की गयी है पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु डीजीपी द्वारा 20 हजार रुपए एवं डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा 5 हजार रुपए नकद ईनाम की घोषणा की गई।

घटना में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त

1-राजकुमार उर्फ छोटा पुत्र जयवीर निवासी बरवाला, थाना शाहपुर, मुज्जफरनगर यूपी
2-कपिल उर्फ रावण पुत्र निर्दोष सिंह निवासी नियामु थाना चरथावल, मुज्जफरनगर यूपी
3-संदीप कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र देशवीर सिंह नि0 लिलौनखेडी, शामली मुजफ्फरनगर यूपी
4-संजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामचन्द्र निवासी शारदानगर, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर यूपी
5-धीरज पुत्र जयपाल सिंह नि० बिरालसी, थाना चरथावल, मुज्जफरनगर यूपी

वांछित अभियुक्तगण
1. अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप निवासी बिरालसी थाना चरथावल मुज्जफरनगर यूपी
2. प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर यूपी

बरामदगी का विवरण 

1.लगभग 04 लाख की ज्वैलरी
2.नकद धनराशिः- 2,60,000/-
2.कोटद्वार डकैती की घटना में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल(2 स्पेलेन्डर, 1 अपाचे)।

घटना में प्रयुक्त हथियार

1. 02 चाकू
2. 3 तमंचे व 315 बोर के 8 जिन्दा कारतूस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!