- युवती को आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोपित को पुलिस टीम ने दबोचा
- युवती के पिता ने कथित युवक पर लगाए थे परेशान तथा ब्लैकमेल करने के आरोप
हरिद्वार 4 मई, बीती 18 अप्रैल को नाई सोता मौहल्ला निवासी व्यक्ति द्वारा रोहन नामक युवक पर अपनी पुत्री को परेशान व ब्लैकमेल करने तथा मानसिक अवसाद में आकर पुत्री द्वारा आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपित के खिलाफ मुकदमा 314/2024 धारा 306 आईपीसी दर्ज किया गया।
आरोपी युवक की तलाश में जुटी टीम ने बीती 3 मई को मुखविर खास की सूचना पर ईमलीखेडा रोड धूना मन्दिर सुखी नहर के पास से आरोपित को दबोचने में सफलता हासिल की। युवक को मामनीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- रोहन पुत्र सुमित उर्फ सोली निवासी जनता रोड बाल्मिकी बस्ती थाना कोतवाली सिटी सहारनपुर यूपी।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई संजीव चौहान और शिवशंकर भटट।