22.2 C
Dehradun
Tuesday, October 22, 2024

दून में भूमि धोखाधड़ी के मामले में सीनियर आर्किटेक्ट सहित 3 सफेदपोशों को पुलिस ने दबोचा

  • एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के शिकंजे में आये सफेदपोश अभियुक्त 
  • भूमि धोखाधड़ी के मामले में सीनियर आर्किटेक्ट सहित 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर भदोही उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित कपडा व्यापारी की राजपुर स्थित भूमि किसी अन्य को कर दी थी विक्रय

देहरादून 11 जून, थाना राजपुर पर कल सोमवार 10 जून को शिकायतकर्ता राकेश बत्ता निवासी 19 महंत रोड लक्ष्मण चौक देहरादून ने तहरीर दी कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल (वरिष्ठ आर्किटेक्ट) व राजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें राजपुर रोड स्थित एक प्लॉट (677.25 वर्ग मीटर मौजा धौरण खास) में दिखाया, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये थी और बताया कि यह अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति की है जो उनका जानने वाला है तथा वे उससे बात करके उक्त प्लाट की रजिस्ट्री वादी के नाम पर करवा देंगे, उसके पश्चात उक्त तीनों व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की अरशद क्य्यूम नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई। अभियुक्तगणो द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वादी को धोखा देकर उससे एक इकरारनामा बनाया गया और अरशद कय्यूम के नाम पर 55 लाख रुपये खाते में तथा 25 लाख नकद लिए गये, जब वादी राकेश बत्ता उक्त प्लॉट में कब्जा लेने पहुंचा तो वहां पर अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति मौजूद मिला, जिसके द्वारा अपनी प्रॉपर्टी के पेपर दिखाते हुए उक्त प्रॉपर्टी को अपना बताया। जिस पर वादी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मुकदमा संख्या 132/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी आईपीसी दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

दौराने विवेचना प्रकाश मे आया कि गिरीश कोठियाल, दिनेश अग्रवाल, राजीव कुमार, इमाम एवं फर्जी अरशद क्य्यूम द्वारा संगठित रुप से षड़यन्त्र के तहत आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया तथा बदले में वादी राकेश बत्ता से 2 करोड़ के चैक एवं 80 लाख रुपये प्राप्त कर लिये गये। साक्ष्यो के आधार पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरीश कोठियाल एवं दिनेश अग्रवाल को थाना राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में नाम जद एक अन्य अभियुक्त राजीव कुमार, जो थाना राजपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 236/2023 धारा 420/467/468/471/120बी आईपीसी में भी वांछित चल रहा था, उसे THDC कालोनी देहराखास पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियोग में वांछित अभियुक्त इमाम एवं फर्जी अरशद कय्यूम की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर टीमें गठित कर रवाना की गयी है।

पुलिस द्वारा पूछताछ मेंअभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि धोरण खास में उन्हें एक भूमि की जानकारी मिली थी, जो भदोही उप्र निवासी अरशद कय्यूम के नाम पर थी तथा जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये थी। उसको बेचकर मोटी कमाई करने के मंशा से अभियुक्तों द्वारा उस प्रॉपर्टी का असली वारिस अरशद कय्यूम के नाम के अन्य व्यक्ति की तलाश की। अभियुक्त दिनेश अग्रवाल के पास एक इमाम नाम का व्यक्ति रहता था जो अपने को सिकरोड़ा भगवानपुर का निवासी बताता था। इमाम ने बताया कि अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति भगवानपुर में रहता है, जिससे वह उनकी बात करवा सकता है। उसके बाद सभी अभियुक्त दिनेश अग्रवाल के घर पर मिले और पूरी योजना से फर्जी अरशद कय्यूम को अवगत कराया। उसके पश्चात सभी अभियुक्तों ने फर्जी अरशद कय्यूम की मुलाकात द्रोण होटल में वादी राकेश बत्ता से कराई तथा वादी को यकीन दिलाया की यही असली अरशद कय्यूम है, फिर अभियुक्तो द्वारा उस प्रॉपर्टी की डील वादी से करते हुए उसके एवज में वादी से 80 लाख रुपये नगद व बैंक खातों में एवं दो करोड के दो चैक लिये गये थे, शेष पैसा रजिस्ट्री के दिन देने की बात तय हुई थी।

अभियुक्त राजीव कुमार के विरुद्ध थाना राजपुर में धोखाधड़ी के दो मुक़दमे दर्ज है, पुलिस द्वारा अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- गिरीश कोठियाल पुत्र स्वर्गीय चंद्रमणि निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 43 वर्ष, दिनेश अग्रवाल पुत्र जयराम अग्रवाल निवासी रेस कोर्स थाना कोतवाली, देहरादून, उम्र 67 वर्ष और राजीव कुमार पुत्र दाताराम निवासी ग्राम रावटी थाना हीमपुर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 52 वर्ष।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई पीडी भट्ट एसएचओ राजपुर देहरादून, एसआई विकेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी जाखन, एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल दिशांत और हेड कांस्टेबल किरण, एसओजी देहरादून।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!