29.2 C
Dehradun
Saturday, April 20, 2024

पुलिस ने गैगस्टर एक्ट में 10 माह से 3 फरार इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

देहरादून 20 नवंबर, थाना डोईवाला पर दिनांक 31 जनवरी 22 को वादी प्रवीण सिंह कोश्यारी(तत्कालिन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला) द्वारा थाना डोईवाला व नेहरू कॉलोनी से पूर्व मे चोरी से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगो मे जेल गये अभियुक्तों का आदत अपराधी व अपराधो मे सक्रियता तथा सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है जिनका थाना हाजा पर आपराधिक इतिहास दर्ज है। एंव अवैध लाभ अर्जित कर लोक विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने मे अधिक से अधिक धनोपार्जन करने के लिये अपराध कारित कर आमजन मे अपना भय व डर व्याप्त किये जाने के दृष्टिगत् उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु जिलाधिकारी देहरदून को गैगंचार्ट प्रेषित किया गया, उक्त गैंगचार्ट पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदन करने के पश्चात थाना डोईवाला पर मुकदमा धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986, बनाम- अभियुक्त 01- सचिन सैनी उपरोक्त (गैंगलीडर) 2-तनवीर उपरोक्त (सदस्य) 3-बलराम सिंह उपरोक्त (सदस्य) 4-राहुल कुमार उपरोक्त (सदस्य) 5-रामवीर उपरोक्त (सदस्य) पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा के सपुर्द की गयी।

एसएसपी देहरादून के निर्देशन मे वर्तमान मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू विशेष अभियान प्रचलित किया गया,जिसमे महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतू निर्देशित किया गया तथा उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 5000- 5000 रू0 इनाम घोषित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशो के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा-निर्देश एवं *क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर उपयुक्त पुलिस कर्मियो का चयन कर एसएसआई थाना डोईवाला के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसमे गठित टीम द्वारा मुखबिरो/स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर अपेक्षानुरूप उच्च स्तरीय सुरागरसी के माध्यम से उक्त अभियुक्तों के सम्बन्ध मे लाभप्रद सूचनाओ का संकलन कर प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों 1-बलराम सिंह 2-राहुल कुमार 03-रामवीर को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.11.2022 को ग्राम सत्तीवाला दूधली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा  गिरफ्तार अभियुक्त बलराम सिंह पुत्र आदेश सिंह निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना-सिन्धौली जिला शाहजहांपुर यूपी उम्र 24 वर्ष, राहुल कुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी फतेहपुर ढोला थाना गंगोह सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष और रामवीर पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना-सिन्धौली जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष।

अभियुक्तों के विरूद्ध जिला देहरादून में 4 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है

थाना डोईवाला पुलिस टीम एसएचओ राजेश साह, एसएसआई राकेश शाह, एसओ शिशुपाल राणा-थाना रानीपोखरी, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र नेगी, कॉन्स्टेबल हंसराज, कॉन्स्टेबल रविन्द्र टम्टा, कॉन्स्टेबल हरीश उप्रेती और कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी-SOG देहात।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!