28.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024

दून में फिर एक शातिर वाहन चोर पुलिस ने दबोचा, चोरी के 4 दो पहिया वाहन बरामद

  • 1 शातिर वाहन चोर चढा दून पुलिस के हत्थे।
  • वाहन चोरी की 3 घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।
  • चोरी के 4 दो पहिया वाहनों के साथ 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, पूर्व में वाहन चोरी की घटना में जा चुका है जेल।

देहरादून/डोईवाला 10 जून, बीती 6 जून को शिकायतकर्ता शिव सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी रेशम माजरी लालतप्पड थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा शिकायतकर्ता की स्कूटी संख्या  यूके-07-बीएन-3723 (एक्टिवा) फनवैली हाट बाजार के पास से चोरी कर कर ली गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा संख्या 183/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

2- बीते शनिवार 8 जून  को शिकायतकर्ता निखिल सिंघल पुत्र सतेन्द्र कुमार सिघल निवासी मिल रोड डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया की शिकायतकर्ता की स्कूटी संख्या – यूके-07- एएन-8460(एक्टिवा ग्रे रंग) को अज्ञात चोर द्वारा मिल रोड डोईवाला से चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा संख्या 186/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

3- कल रविवार 9 जून को शिकायतकर्ता अमित राणा निवासी दुर्गा चौक जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि शिकायतकर्ता की स्कूटी सं0- यूके-14-डी-4935 को वादी के निवास स्थान से चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा संख्या 187/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोगों के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। टीमों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही मैनुअल पुलिसिंग के तहत सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्तों के समबन्ध में जानकारी की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप जौलीग्रान्ट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 9 जून को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढ़ाकोटी निवासी ग्राम करतियां पट्टी नोदनु थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष को यूके-14-डी-4935 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर स्थित सतनाम ढाबा के पीछे के जगंलों से अभियुक्त द्वारा छिपाई गयी चोरी की 3 अन्य स्कूटिया बरामद की गई।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर अभियुक्त के थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल से भी वाहन चोरी की घटना में जेल जाने की जानकारी मिली है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से जिला पौडी का निवासी है तथा वर्तमान मे खैरा ढाबा, रेशम माजरी लालतप्पड मे कार्य कर रहा था। अभियुक्त द्वारा डोईवाला क्षेत्र मे लगने वाले हाट बाजार के आस-पास रैकी कर वहाँ खडे ऐसे वाहनो को चिन्हित किया जाता था, जो भीड-भाड से अलग स्थानो पर खडे होते है तथा 2016 या उससे ऊपर के मॉडल के होते हैं। उक्त वाहनो को अभियुक्त द्वारा अपनी मास्टर-की से खोलकर चोरी कर वहां से ले जाकर जंगल में छिपा दिया जाता था, अभियुक्त उक्त चोरी के वाहनों को बिजनोर/सहारनपुर तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बेचने की फिराक था, किन्तु इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढ़ाकोटी निवासी ग्राम करतियां पट्टी नोदनु थाना रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष।

अभियुक्त मनीष का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त पर दो मुक़दमे कोटद्वार और तीन मुक़दमे थाना डोईवाला में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद स्कूटी :-
1- स्कूटी संख्या- यूके-07-बीएन-3723 (एक्टिवा) ) सम्बन्धित मुकदमा संख्या 183/24 धारा 379 आईपीसी

2- स्कूटी संख्या- यूके-07-एएन-8460 (एक्टिवा ग्रे रंग) सम्बन्धित मुकदमा संख्या 186/24 धारा 379 आईपीसी

3- स्कूटी संख्या- यूके-14-डी-4935 सम्बन्धित मुकदमा संख्या 187/24 धारा 379 आईपीसी

4- स्कूटी संख्या- यूके-08-एके-6877 (एक्टिवा) अंतर्गत धारा 41/102 आईपीसी।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी इंचार्ज जॉलीग्रांट, एसआई मुकेश डिमरी, एसआई देवेश खुगसाल, चौकी इंचार्ज लालतप्पड़, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी, कॉन्स्टेबल हंसराज और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र नेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!