23.3 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024

पर्यावरणविद नयाल के साथ वन कार्मियों द्वारा किए गये अभद्र व्यवहार को लेकर पीएम, सीएम व मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन

देहरादून 10 मई, ‘धधकते जंगलो मे अग्निरक्षक के रूप मे संघर्षरत नैनीताल के ओखलखांडा निवासी पर्यावरणविद चन्दनसिंह नयाल के साथ वनविभाग के कार्मिको द्वारा किए गये शर्मनाक व्यवहार की घटना की संयुक्त नागरिक संगठन ने विस्तृत जांच कराकर दोषियो को दण्डित करने मांग की। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री प्रमुख वनसंरक्षक,मुख्यसचिव आदि को भेजे गये ज्ञापन मे महोदय, सादर बताया गया है कि चन्दन को जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाटर हीरो, मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड गौरव सम्मान तथा सुन्दरलाल बहुगुणा सम्मान पर्यावरण संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिये गये है। इनके द्वारा 58 हजार से अधिक पौधे रोपित कर इनका संरक्षण करते हुए 6 हजार से अधिक चालखाल खंतिया पोखर बनाकर 60 हजार से अधिक पौधे बांटे गये है। बीती 7 मई को वन रेंज देवीधुरा के खुजेटी बीट और देवगुरु बीट चार दिनों से आग मे लगभग 100 हैक्टेयर से अधिक जंगल जल चुके थे जहा ये गांववासियो के साथ आग बुझाने गये थे।इनके द्वारा डीएफओ से मदद हेतु आग्रह के बाद कुछ वन कार्मिको को भेजा गया।जिन्होने इनको विभाग के उच्चाधिकारियो से सम्पर्क करने से क्रोधित होकर इनको जमीन मे गाडने की धमकी दी और असभ्य व्यवहार किया। संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने कहा ये घटना पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली है जो राज्य की नौकरशाही की जनसहयोग के प्रति नकारात्मक, उपेक्षापूर्ण, दुर्भावनाग्रस्त, संवेदनहीनता का छोटा सा प्रतीक है।

अब तक राज्य के 13 सौ हेक्टेयर पहाड़ी क्षेत्रों में हुई दावागनि ने यहा धधकते जंगलों,ने लाखों पशुपक्षियों, वन्यजीवो, जिनमे, खरगोश, बंदर, तीतर, हिरण तथा पेडो पर जिन्दगी बसर करने वाले पक्षियों तथा इनकी भावी संतानो की जिंदगी को राख बना दिया। लाखों पेड़ पौधे जिनकी जिंदगी मे सांस होती है वह भी राख बन गई। पहाड़ों में रहने वाले ग्रामीणों की सांस में घुस गई जहरीली गैसो से इनके स्वास्थ्य को पहुंचा खतरा। भोजन चारे के लिए वनस्पतियों पर निर्भर पशुओं की जिंदगी भी खतरे में है। भूस्खलन और मिट्टी का होगा कटाव। भविष्य मे प्रकृति का ऐसा विनाश ना हो इसके लिए पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अनिवार्य किया जाना जरूरी है और ये सहयोग देना भी चाहते है। चंदननयाल को वन विभाग के कार्मिको द्वारा जान से मारने की धमकी आदि की एसआईटी जांच करा कर दोषियों को तत्काल निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग अनत मे की गयी है।

प्रेषक- सुशील त्यागी सचिव संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!