15.1 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025


spot_img

मसूरी में युवक युवती ने लिफ्ट लेकर दो लाख अठ्ठासी हजार रुपये उड़ाये, दोनों गिरफ्तार

  • मसूरी में कार में लिफ्ट मांगकर वाहन में रखे दो लाख अठ्ठासी हजार रुपये उड़ाये। 
  • कार से रुपये चोरी उड़ाने वाले युवक युवती को पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार, पुलिस ने शत प्रतिशत रुपयों की बरामदगी की।

देहरादून 16 मार्च, शिकायतकर्ता विजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी देहरादून द्वारा थाना हाजा पर बीती 15 मार्च को लिखित तहरीर दी कि 14 मार्च को मै सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आ रहा था। जीरो प्वाइन्ट के पास एक लड़के व एक लड़की द्वारा मुझसे मेरी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी गयी। जिस पर मैने उन दोनो को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया, थोडी देर बाद वो दोनो लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मिकी मन्दिर के निकट उतर गये। कुछ देर बाद मुझे थोडा शक हुआ तो मैने अपनी कार के सीट कवर को चैक किया तो मैने पाया कि उसमें मेरे द्वारा रखे गये 2 लाख 88 हजार रूपये गायब थे, मुझे पूरा यकीन है कि उन दोनों के द्वारा ही चोरी किये गये । दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज कर जाँच एसएसआई गुमान सिंह नेगी मसूरी के सुपुर्द की गयी।

घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीयों को तत्काल सूचना दी गयी, जिसका संज्ञान लेते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिसके अनुपालन में एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण/मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा वादी के द्वारा बताये गये घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये हुलिये से मिलते-जुलते एक पुरुष व एक महिला तेजी से निकलते हुए दिखाई दिये, जिसे वादी द्वारा तस्दीक किया गया कि यही वह दो लोग हैं जिन्होने मेरी गाड़ी में लिफ्ट ली थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर करते हुए उचित जाँच पड़ताल करते हुए 24 घन्टे की अन्दर ही दोनो अभियुक्तों को 15 मार्च की सांय देहरादून मसूरी रोड़ पर पदमिनी निवास होटल के नीचे मय चोरी की गयी नगदी रुपये 2.88 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 धारा भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं तथा आपस में भाई-बहन हैं, हम लोग मसूरी तथा आस-पास के क्षेत्रों में मजदूरी का काम करते हैं तथा वर्तमान में कैम्पटी रोड पर ठेेकेदार द्वारा बना की दी गयी एक झोपडी में रह रहे थे। उस दिन हम कैम्पटी से मसूरी आ रहे थे तभी रास्ते में हमें एक कार आती दिखाई दी जिसे रोककर हमने उनसे मसूरी तक के लिये लिफ्ट मांगी। जिस पर कार में बैठे व्यक्ति द्वारा हमें अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। रास्ते में हमें कार की सीट के सीट कवर के पीछे कुछ उभरा हुआ दिखा, सीट कवर को खोलकर देखा तो उसमें काफी सारे रूपये रखे दिखाई दिये, हमने इतने पैसे एक साथ कभी नहीं देखे थे। जिससे हम दोनो लालच में आ गये और हमने चुपचाप वो पैसे वहा से चोरी कर लिये और रास्ते में उतर गये। हम वो पैसा लेकर वापस नेपाल भागने की फिराक में थे तथा रोड पर खडे होकर बस का इन्तेजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने हम दोनो को चोरी के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हमारे द्वारा लालच में आके इस घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 19 वर्ष और शिवरात्री चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 21 वर्ष। हालिया निवास: वर्तमान में दोनो अभियुक्त कैम्पटी रोड पर ठेकेदार द्वारा बना कर दी गयी झोपडी में निवास कर रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल अभियुक्त नारायण थारू से दो लाख रुपये नगद और अभियुक्ता शिवरात्री चौधरी से अठ्ठासी हजार रुपये नगद।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम इंस्पेक्टर इंचार्ज दिगपाल सिंह कोहली कोतवाली मसूरी देहरादून, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, कांस्टेबल विनोद चौहान, कांस्टेबल दिनेश डोगरा और महिला कांस्टेबल सीमा रावत।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!