25.2 C
Dehradun
Thursday, April 25, 2024

दून पुलिस ने 8 लाख रूपये की स्मैक के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देहरादून, ड्रग फ्री देवभूमि के विजन के अन्तर्गत एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए किये गये हैं, जिसके अनुपालन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के विरूद्ध देहरादून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें लगातार क्षेत्र में रवाना किया गया है। जिनके द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार अभियान चालाया जा रहा है। 1 दिसंबर को सभावाला क्षेत्र से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की सदिंग्ध स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या: एचपी-17-एफ-9171 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें 2 संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे, जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम क्रमश: जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष व अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष बताया गया। अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 102.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों को आज समय से मांननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ मे दौरान अभियुक्त जसवीर द्वारा बताया गया कि मैं जेसीबी चालक का कार्य करता हूं तथा अभियुक्त अतुल लोकल में ही टैक्सी चलाने का कार्य किया करता है। यह स्मैक हम बरेली से कम दामों में खरीद कर लाते हैं तथा देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढने वाले छात्रों तथा आस पास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदियों को मोटे दामों पर बेचते हैं। जिससे हमें अच्छी खासी कमाई हो जाती है। जिस व्यक्ति से हम स्मैक लाते हैं हम उसका नाम नहीं जानते पर उसे शक्ल से पहचानते हैं। आज भी हम बरेली से स्मैक लेकर देहरादून में बेचने के लिये आये थे तभी पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त-जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश और अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश।

अभियुक्तों से बरामद माल- अभियुक्त जसवीर सिंह -51.25 ग्राम स्मैक, अभियुक्त अतुल कुमार -51.22 ग्राम स्मैक और एक स्विफ्ट डिजायर नंबर: एचपी-17-एफ-9171 सफेद रंग

बरामद अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रूपये है। 

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- गिरीश नेगी एसओ सहसपुर, एसआई ओमबीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला, कॉन्स्टेबल नीरज, कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन।

एएनटीएफ टीम- इन्स्पेक्टर रविन्द्र सिंह यादव इंचार्ज एएनटीएफ, एसआई विनोद राणा, कॉन्स्टेबल मोहित राठी और कांस्टेबल गौरव चौधरी आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!