22.8 C
Dehradun
Monday, April 29, 2024

नये साल में देहरादून पुलिस ने पचास लाख रूपये के खोये हुए 252 मोबाइल फोन लोगों को लौटाए

देहरादून, पुलिस डीआईजी /एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन महोदया के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल/ एसओजी ग्रामीण की टीमों द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 (पचास लाख, पचास हजार रूपये) है बरामद किये गये। जिन्हें आज दिनांक 2 जनवरी को उनके स्वामियों क्रमश:- गौरव ठाकुर,  शिव प्रसाद नौटियाल, अन्जु देवी, आरती के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

पुलिस द्वारा बरामद- पचास लाख, पचास हजार रूपये कीमत के 252 स्मार्ट फोन

नोट- मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल/एसओजी ग्रामीण में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल/एसओजी देहात टीम देहरादून द्वारा मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है।

अपील- पुलिस डीआईजी /एसएसपी देहरादून द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल फोन न खरीदें।

साइबर सेल देहरादून पुलिस टीम – सतबीर बिष्ट इंस्पेक्टर इंचार्ज साइबर क्राइम सैल, एसआई प्रमोद खुगशाल, एसआई वैभव गुप्ता – साइबर क्राइम सैल, हेड कॉन्स्टेबल हरीश जोशी- साइबर क्राइम सैल, कॉन्स्टेबल रवीन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल यादव सिंह, कॉन्स्टेबल सूरज, महिला कॉन्स्टेबल ज्योति ,महिला कॉन्स्टेबल रचना – साइबर क्राइम सैल, कॉन्स्टेबल किरण कुमार – एसओजी देहरादून

एसओजी ग्रामीण टीम- मुकेश त्यागी, इंचार्ज एसओजी, दीपक धारीवाल, एसओजी ग्रामीण, हेड कॉन्स्टेबल कमल जोशी, कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, कॉन्स्टेबल सोनी कुमार, कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, कॉन्स्टेबलनवीन, महिला कॉन्स्टेबल जमुना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!