28.2 C
Dehradun
Thursday, March 28, 2024

बड़ी खबर: सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन तैयार

  • सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
  • ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित ब्रीफिंग में सम्मिलित हुआ मेला में नियुक्त फोर्स
  • डीएम व एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया फोर्स को ब्रीफ
  • मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन 16 जोन व 39 सेक्टर में किया गया विभाजित
  • सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रखी जाएगी नजर
  • ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त:: एसएसपी

हरिद्वार, आज 19 फरवरी को डीएम विनय शंकर पांडे एसएसपी अजय सिंह द्वारा सोमवती अमावस्या को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मेले में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का विशेष महत्व होने से इस स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुगण हरिद्वार पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आते है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखो की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिस हेतु हमें पूर्ण तैयारी की दशा में पुलिस फोर्स को प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त करना हैl

सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था हेतु एसपी सिटी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं प्रभारी चौकी हर की पैड़ी एवं शहर के अन्य संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से भ्रमण कर सांप्रदायिक सौहार्द कानून व्यवस्था भीड़ नियंत्रण वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्जन आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ साथ सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराए जाने हेतु पूर्व में ही निर्देशित किया गया है। किसी स्थान पर कोई सांप्रदायिक समस्या परिलक्षित होती है तो उसका तत्काल निवारण कर लिया जाए।

ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निम्नानुसार निर्देशित किया गया:

1- विगत स्नाननो में देखा गया है कि सोमवती अमावस्या स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती हैं जिससे हमें पहले से ही पूरी तैयारी करके रहना है l

2-प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में एक -एक वैकल्पिक मार्ग चयनित कर लेंगे जिससे भीड़ बढ़ने पर उसका प्रयोग किया जा सके l

3-प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना एक महत्व है उसकी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए सभी लोग अपना महत्व ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे l

4-मनसा देवी चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित कर लेंगे की कतार में ही श्रद्धालु कर आगे बढ़ते रहें व्यवस्था को किसी भी दशा में बिगड़ने न दें जिससे भगदड़ मचने की संभावना रहती हैं ड्यूटी कर्मी अपना पॉइंट न छोड़ें l

5-महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें इस स्थान पर अधिक भीड़ की संभावनाएं रहती हैं क्योंकि प्रत्येक महिला एवं उसके परिजन उसी के आसपास रहते हैं वहां पर भीड़ होने से रोकना हैl

6-स्नान के दौरान 8 घंटे की ड्यूटी की व्यवस्था बनाई गई है जिस हेतु प्रत्येक कर्मी को सही समय पर आकर 8 घंटे मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी l

7- स्नान के दौरान स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती हैं जिस हेतु जल पुलिस की टीमें विभिन्न घाटों पर तैयारी के साथ नियुक्त रहेंगेl

8- स्नान पर्व के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र भिखारियों को दूर किया जाए जिससे श्रद्धालुगण हर की पैड़ी क्षेत्र में आसानी से आवागमन कर सकेंl

9- स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई है। जो निरंतर गतिमान रहेगी तथा संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग करते रहेगी l

10- क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण हेतु घुड़सवार पुलिस की दो टीमें नियुक्त की गई है। जो निरंतर गतिमान रहेगी l

11- राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु यातायात योजना तैयार की गई है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए l

12- यातायात को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु पार्किंग का प्रयोग किया जाएगा साथ ही जो डायवर्जन बनाए गए हैं उन्हें बनाए गए यातायात प्लान के अनुसार लागू किया जाए उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए l

13- स्नान पर्व अवधि में जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा कोई ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी अपने पॉइंट से बड़े वाहनों को नहीं छोड़ेंगे l

14- ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को सड़क के किनारे किसी भी प्रकार से पार्क नहीं होने देंगे चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो या अन्य मार्गों सभी वाहनों को निर्धारित किए गए पार्कों में भेजा जाए l

15- घाटों पर नियुक्त ड्यूटी प्रभारी प्रातः 2:00 बजे ही घाटों पर सो रहे श्रद्धालुओं को जगा कर घाटों को खाली करा दिया जाए।

16- समस्त कर्मचारीगण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्च कोटि का अनुशासन बनाए रखेंगे।

17- कोई भी अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा ड्यूटी पॉइंट छोड़ने से पूर्व अपने सेक्टर प्रभारी को अवश्य सूचित कराएंगे ।

18- प्रत्येक सुपर जोनल/जोनल/ सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोन सेक्टर में नियुक्त पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ करना सुनिश्चित करेंगे। जो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित होगा उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम में कराएंगे जिससे कि समय रहते हुए उसकी बदली मेला सेल् से समय से भेजी जाएगी l

19-जॉन/ सेक्टर प्रभारी/ सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय बनाते हुए लाभप्रद सूचनाओं का समय-समय पर आदान प्रदान करते रहेंगे| साथ ही आज सांय तक संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंटों का संयुक्त रूप से भ्रमण भी करेंगे l

20-सभी लोग श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार बनाए रखेंगे, ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग कदापि नहीं करेंगेl

21-घाटों पर किसी भी श्रद्धालुओं को अनावश्यक न बैठने दिया जाए स्नान के बाद तुरंत उन्हें घाटों से बाहर उनके गंतव्य की और रवाना किया जाए|

22-स्नान पर्व के दौरान आकस्मिकता के दृष्टिगत बनाई गई SOP की जानकारी होनी सभी को आवश्यक है हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है l

23- हर की पेडी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएं जिससे भीड़ बढ़ने पर उनका प्रयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रण का किया जा सके l

24- हर रूट पर टोचन वाहन नियुक्त किया जाए जिससे की आवश्यकता पड़ने पर जाम की स्थिति आने पर खराब वाहन को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट किया जा सके l

25-महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर मेडिकल वाहन स्टाफ सहित नियुक्त होने चाहिए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर मौका पर ही श्रद्धालुओं को उपचार मिल सके l

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध/ देहात/ सिटी, समस्त जोनल सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन कै अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

स्नान को सकुशल संपन्न करवाने हेतु निम्न पुलिस बल नियुक्त किया गया है

अपर पुलिस अधीक्षक- 5, पुलिस उपाधीक्षक- 13, इंस्पेक्टर/एसएचओ- 21, एसआई- 65, महिला एसआई 19, एएसआई पीटीसी- 143, अपर गुल्म नायक- 40 पीएसी – 40, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु एटीसी- 220, मुख्य आरक्षी- 107, आरक्षी- 292, महिला आरक्षी- 74, इंस्पेक्टर यातायात- 2, टीइसआई- 2, हेड कांस्टेबल टीपी- 16, कांस्टेबल टीपी- 27, अभिसूचना ईकाई- 12, बीडीएस/ डॉग स्क्वायड- 3 टीमें, घुड़सवार पुलिस- 2 टीम, 4 घोड़े, जल पुलिस- 20 कर्मचारी, पीएसी- 3 कंपनी, 2 प्लाटून, डेढ़ सेक्शन।

एसएसआई अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त इंस्पेक्टर इंचार्ज  मुकदमा अपराध संख्या      मुकदमा दर्ज           एसओ

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!