25.2 C
Dehradun
Friday, March 29, 2024

उत्तराखंड से अपह्रत युवती पंजाब से बरामद, अभियुक्त फरमान गिरफ्तार

हरिद्वार, शिकयतकर्ता सैनी निवासी-बाडीटीप लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा बीती 14 अप्रैल को अपनी पुत्री का अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण फरमान आदि के विरूद्ध मुकदमा कराया था। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा युवती की अतिशीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

अपह्रत युवती की बरामदगी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। अनेकों सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक व सुरागरसी पतारसी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अपह्रत युवती के पंजाब राज्य में होना प्रकाश में आया व मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अपह्रत को अमृतसर पंजाब से अभियुक्त फरमान के कब्जे से बरामद किया गया। प्रकरण में अब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस प्रकरण में अभियुक्त फरमान पूर्व में दुर्गा स्टोन क्रेशर पर काम करता था फरमान अपने सहयोगी राहुल निवासी भोगपुर के साथ मिलकर सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम से फर्जी रवन्ने भी बनाता था। अभियुक्त ने कुछ ड्राइवरों को फर्जी रवन्ने सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम के दिए, जिनमें से कुछ रवन्ने हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए हैं। इनके के आधार पर मुक़दमे में सुसंगत धारायें आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

साथ ही अभियुक्त व एक गवाह का मोबाइल जिसमें “अभियुक्त फरमान द्वारा बनाए गए फर्जी रबन्ने मिले” कब्जे में लिया गया। दोनों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेजे जाएंगे। विवेचना जारी है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त फरमान पुत्र नीम निवासी – ग्राम बाडीटीप लक्सर जिला हरिद्वार।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मनोज ठाकुर सीओ लक्सर, अमरजीत सिंह एसएचओ लक्सर, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल-चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर, एसआई नीरज रावत चौकी इंचार्ज कस्बा लक्सर, एसआई प्रवीण बिष्ट – चौकी इंचार्ज रायसी, एसआई अ़शोक रावत चौकी इंचार्ज भिक्कमपुर, महिला एसआई एकता ममंगाई, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल अजीत तोमर और अनिल पंवार।

सीआईयू टीम एसआई मनोहर भण्डारी प्रभारी, कांस्टेबल अशोक और कांस्टेबल नितिन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!