28.1 C
Dehradun
Thursday, July 3, 2025

आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले 3 अभियुक्त दबोचे

  • आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
  • अभियुक्तों के कब्जे से डेढ़ दर्जन एटीएम कार्ड 24 हजार रुपए नगद, चैक बुक व सट्टा लगाने में प्रयोग की जा रही अन्य सामग्री बरामद

देहरादून, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय को सरस्वती विहार डी ब्लॉक स्थित एक घर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से आईपीएल मैचों मे सट्टेबाजी का कार्य किये जाने के सम्बन्ध में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। जिस पर दिनांक 26-04-23 को महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी डालनवाला श्री अभिनव चौधरी के नेतृत्व में थाना नेहरू कालोनी तथा एसओजी की संयुक्त टीम गठित करते हुए उक्त मकान पर दबिश दी गयी। मौके पर पुलिस टीम को 3 लोग मौजूद मिले, जो मोबाइल पर मैच देखकर अलग-अलग मोबाइलों के माध्यम से अन्य लोगों से सम्पर्क कर सट्टेबाजी का कार्य कर रहे थे व इसका लेखा-जोखा उनके द्वारा रजिस्टर में अंकित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड, 24 हजार रुपए नगदी व सट्टा लगाने में प्रयुक्त हो रही अन्य सामग्री बरामद की गयी। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम 2 हजार रूपये प्रतिमाह के हिसाब से आनलाइन बेटिंग साइट से लाइन लेते हैं, जिस पर मैच व सट्टे का रेट चलता रहता है। उसके बाद हम लोगों से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनसे सट्टा लगवाते हैं। सट्टा लगवाने का कार्य हमारे द्वारा फोन के माध्यम से ही किया जाता है। सट्टे में हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि 6, 10, 15 व 20 ओवरों के कितने रन बनेंगे और यदि अदांजा सही निकलेगा तो उसके दुगने पैसे वापस मिलते हैं, उक्त लाइन में अलग-अलग तरीके से सट्टे चलते हैं और हार-जीत की भी बैटिंग की जाती है। सट्टा लगाने वाले लोगों का लेखा-जोखा में हम रजिस्टर व डायरी में रखते हैं तथा यूपीआई के माध्यम से ही लोगों से पैसा लिया जाता है और जीतने पर यूपीआई के माध्यम से ही उन्हें पैसा वापस किया जाता है। हम प्रत्येक मैच में लगभग 6 से 7 लाख रूपये का सट्टा लगवाते हैं अब तक आईपीएल के इस सीजन में हमने करीब डेढ से दो करोड रू0 का सट्टा लगवाया है। हमारे द्वारा मुजफ्फरनगर, मेरठ, देहरादून व अन्य अलग-अलग स्थानों से सट्टेबाजी में लोगों से पैसा लगवाया जाता है। पुलिस से बचने के लिये हम किसी एक स्थान पर ज्यादा दिन नहीं रूकते हैं।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त:-योगेश कुमार पुत्र लीलापत निवासी न्यू डी ब्लॉक सरस्वती विहार नेहरू कालोनी, नितिन पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर और बबलू पुत्र कैलाश निवासी मंदिर देवी किशरण कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल:- 19 एटीएम कार्ड, 4 चैक बुक, 4 रजिस्टर, एक डायरी, 2 कैलक्यूलेटर, 24 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल स्टैंड।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- अभिनव चौधरी सीओ  डालनवाला, लोकेन्द्र बहुगुणा एसएचओ नेहरुकोलोनी, एसएसआई योगेश दत्त, एएसआई यशजीत, एएसआई शिव कुमार, कांस्टेबल जगमोहन, कांस्टेबल नितिन सैनी और कांस्टेबल महावीर।

एसओजी टीम -मुकेश त्यागी इंचार्ज एसओजी देहरादून, कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल ललित।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!