नई दिल्ली, 10 अगस्त, बांग्लादेश ने पांचवें टी–20 क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को टी–20 क्रिकेट इतिहास में उसके सबसे कम स्कोर 62-रन पर ऑल-आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया 60-रन से मैच हार गया जबकि सीरीज़ में उसे 1-4 की शिकस्त झेलनी पड़ी। टी–20 में ऑस्ट्रेलिया का पिछला सबसे कम टोटल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ 79 था।123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह टी–20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का अबतक का सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 13.4 ओवर में 62 रन पर ढेर हो गई, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम ओवर में आउट होने के अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम ओवर में आउट होने के अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने टी–20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।