नई दिल्ली, टोक्यो ओलिंपिक में आज यानी बुधवार 4 अगस्त को 13वें दिन का खेल चल रहे हैं, आज भारत की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। भारत के लिए तीसरा पदक महिला बॉक्सर लवलीना ने कांस्य पदक जीता है सेमीफाईनल मैच में वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली ने लवलीना को 5-0 से हराया। हालांकि, वह कांस्य पदक पहले ही सुनिश्चित कर चुकी हैं। भारत की लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक्स में कांस्य जीतने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गई हैं। इससे पहले विजेंदर सिंह ने 2008 में व मैरी कॉम ने 2012 में ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीता था। 23-वर्षीय लवलीना टोक्यो ओलंपिक्स में महिला वेल्टरवेट वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली से हारीं हैं। टोक्यो ओलिंपिक में भारत के नाम अब तक तीन पदक हो गए हैं। भारत ने अब तक टोक्यो ओलंपिक्स में 1 रजत व 2 कांस्य जीते हैं।
आज के दिन सुबह से भारत की शुरुआत शानदार हुई है। भारत के 23-वर्षीय जैवलिन थ्रो के प्रतिभागी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स में पुरुषों के जैवलिन थ्रो फाइनल के लिए सीधे पहले राउण्ड में क्वॉलिफाई कर लिया है। वह 83.50 मीटर के ऑटोमैटिक क्वॉलिफिकेशन मार्क से दूर भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे हैं।
भारतीय पहलवान 57 किलोग्राम भार वर्ग में मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रवि कुमार ने पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा 1/8 फ़ाइनल के पहले मैच में कोलंबिया के ऑस्कर टाइग्रेरोस को आसानी से हरा दिया है। वहीं, दीपक ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया है। 87 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने 3 अंकों की बढ़त से जीता है और रवि के बाद भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने नाइजीरिया के एकरेकेमे एगियोमोर को 86 KG में क्वार्टर फाइनल में 12-1 से एगियोमोर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।