नई दिल्ली, इंटरनेट हम सबकी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है और इसके बिना रहना बेहद मुश्किल है। स्लो इंटरनेट स्पीड हम सभी के लिए एक बड़ी परेशानी है। लोग शिकायत करते हैं कि इंटरनेट की स्पीड कितनी स्लो है और रेट कितने ज्यादा हैं, उधर जापान के वैज्ञानिक आजकल एक नई तकनीक पर काम कर रहे हैं जो आज की तुलना में इंटरनेट की गति को दोगुना कर सकती है, वैज्ञानिकों ने 3,001 किलोमीटर की दूरी पर 319 टेराबिट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड दर्ज कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जापान के नेशनल इंस्टीयूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (एनआईआईसीटी) की एक टीम ने 0.125 एमएम डायमीटर की 4-कोर ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल कर यह स्पीड टेस्ट कर, 178 टीबी/प्रति सेकंड के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह टेस्ट एक साल पहले जापान और ब्रिटेन में इंजीनियरों द्वारा किया गया था।
अभी कुछ माह पहले ऊकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की जारी रिपार्ट के अनुसार हमसे कई मामलों में पीछे हमारा पडोसी देश पाकिस्तान भी इंटरनेट की स्पीड के मामले में भारत से बेहतर स्थिति में है। भारत में करीब 50 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में भारत में डिजिटल कॉन्टेन्ट की मांग बढ़ रही है जिसके चलते इन्टरनेट ट्रांसमिशन की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में भारत के लिए जरूरी है कि वो हाई-स्पीड इंटरनेट की और अपने कदम तेजी से बढाए।