नई दिल्ली, भारत की कोविड-19 स्थिति के कारण आईपीएल के 14 वें सीजन को मई की शुरुआत में निलंबित कर दिया गया था। एक बार फिर यूएई बीसीसीआई के लिए संकटमोचन बना। कोरोना के कारण 29 मैच बाद ही स्थगित हुए आईपीएल 2021 के 14वें सीजन को बीसीसीआई अब यूएई में पूरा करवाएगा। बाकि बचे हुए 31 मैचों का आयोजन 19 या 20 सितंबर से हो सकता है। शनिवार को बीसीसीआई की हुई वर्चुअली स्पेशल जनरल मीटिंग में यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई आईपीएल के बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में कराने की तैयारी में है। फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। तीसरी बार यूएई आईपीएल की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक बयान के अनुसार, अब यह “इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में” आयोजित किया जाएगा।यह जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्चुअल स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें आईपीएल के आयोजन से लेकर टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी जैसे बड़े मुद्दे उठाए गए। यह निर्णय लिया गया है कि बोर्ड सितंबर-अक्टूबर विंडो को ध्यान में रखते हुए संबंधित बोर्डों के साथ विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर चर्चा करेगा। अगर विदेशी खिलाड़ियों उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो भी आईपीएल को रोका नहीं जाएगा। सूत्र ने कहा, “एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ बातचीत हुई है और वे पिछली बार की तरह दुबई, शारजाह और अबू धाबी में शेष आईपीएल की मेजबानी करके खुश हैं।फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। उधर टी 20 विश्व कप के लिए, यह निर्णय लिया गया था कि बीसीसीआई, आईसीसी से समय मांगेगा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की एक जून को बैठक होगी।