देहरादून, 12 नवम्बर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी की तरफ से देश के सभी प्रमुख मुख्य वन संरक्षकों के सेमिनार में नए वन अधिकारियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने पर मंथन हुआ। कहा गया कि बेहद तेजी से बदली परिस्थिति में आईएफएस प्रोबेशनर्स को आधुनिकतम ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। सेमिनार का उद्घाटन वन एवं पयार्वरण मंत्रालय भारत सरकार के विशेष सचिव व महानिदेशक डा. संजय कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देना होगा। इसके बाद ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। अकादमी के निदेशक भरत ज्योति ने कहा कि हम ऐसा प्रशिक्षण देना चाहते हैं जिससे हमारे वनों और वन्य जीव का संरक्षण हो। अधिकारी बौद्धिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर सर्वश्रेष्ठ हों। इस मौके पर पंजाब के पीपीसीएफ डा.जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें लचीला होना होगा। हिमाचल प्रदेश की पीपीसीएफ डा. सविता ने कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें तैयार रहना होगा। इस मौके पर डा. संदीप त्रिपाठी ने तमाम मुद्दों को उठाया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी के समन्वयक व प्रोफेसर डा. एसपी आनंद ने किया।