- चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े रुख का दिख रहा असर
- दर्ज मुकदमों में धोखाधड़ी की आरोपित कथित ट्रैवल एजेंसीज की चूड़ियां कसने में जुटी हरिद्वार पुलिस
- कप्तान के स्पष्ट निर्देश पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, कथित ट्रैवल एजेंसी स्वामी को देहरादून से दबोचा
- धुले महाराष्ट्रा निवासी यात्री की शिकायत पर टूर ट्रैक डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी स्वामी पर कोतवाली मंगलौर में दर्ज किया गया था मुकदमा
- चारधाम यात्रा की मंशा लेकर आ रहे यात्रियों के फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करने वालों की खैर नहीं
- फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में एक के बाद एक दर्ज किये गए थे आठ मुकदमें, कई नामी ट्रैवल एजेंसीज चल रही हैं रडार पर
- दर्ज मुकदमों से ट्रैवल एजेंसी संचालकों की उड़ी नींद, फर्जीवाडा करने वालों में खलबली
- यात्रियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर फर्जीवाड़ा कर रहे कई ट्रैवल एजेंट भी हैं टार्गेट पर
- तीर्थ यात्रियों से मोटा पैसा कमाने के लिए ये फर्जीवाड़ा अंजाम दिया जा रहा है, यात्री सतर्क रहें और शासन/प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे अपडेट पर नजर रखें – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
हरिद्वार 28 मई, आज कल जोर शोर से चल रही चारधाम यात्रा के बीच क्षमता से अधिक तीर्थयात्रियों के आगमन के कारण उत्तराखंड शासन द्वारा जनपद हरिद्वार में अनिवार्य ऑनलाइन/ ऑफलाइन का पंजीकरण 31 मई तक पूरी तरीके से बंद होने के आदेश जारी किए गए हैं।
रजिस्ट्रेशन पर वर्तमान में जारी रोक के चलते जल्द से जल्द चारधाम यात्रा करने के लिए उत्सुक यात्रियों की धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंसीज द्वारा यात्रियों को गुमराह कर रजिस्ट्रेशन में इसी माह (मई) की तारीख बताई जा रही है जबकी वास्तविक तिथी जून/जुलाई की हैं।
यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देश पर सिटी एवं देहात के विभिन्न थानों में मात्र कुछ ही दिनों के भीतर कुल 9 मुकदमें दर्ज किए गये थे। आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीम ने थाना कनखल, कोतवाली हरिद्वार व कोतवाली ज्वालापुर से जुड़े 3 मुकदमों में 1 महिला संचालक सहित कुल 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी टीमों में से कोतवाली मंगलौर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने कोतवाली मंगलौर में दर्ज मुकदमा संख्या 415/24 धारा 420, 467, 468, 571 आईपीसी में वांछित चल रहे आरोपित शशांक जैन को मैन्युअल/ स्ट्रैटर्जिक सर्विलांस का सहारा लेते हुए कल 27 मई को देहरादून से दबोचने में सफलता हासिल की।
ट्रैवल एजेंसी “टूर ट्रेक डेस्टिनेशन” के स्वामी शशांक जैन (आरोपित) पर धुले महाराष्ट्रा निवासी गोपाल उरवा ठाकरे व उनके परिजनों से मोटी रकम लेने और इन्हें QR Code के साथ एक फर्जी रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराने का आरोप है। चैकिंग के दौरान दस्तावेज फर्जी एवं कूटरचित पाए जाने पर शिकायतकर्ता द्वारा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
हरिद्वार पुलिस द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण मामलों में आए दिन एक के बाद एक की जा रही गिरफ्तारियों पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित करने में हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को महत्वपूर्ण कदम बताया।
पकड़े गए आरोपित का विवरण- शशांक जैन पुत्र राजकुमार निवासी जीएमएस रोड जनपद देहरादून ( स्वामी टूर ट्रैक डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी)
पुलिस टीम- एसआई देवेन्द्र तोमर, कॉन्स्टेबल देश दीपक बाली, कॉन्स्टेबल पंजक चौधरी और कॉन्स्टेबल राहुल (CIU रुड़की)