उत्तरकाशी, 9 जनवरी शनिवार को उत्तरकाशी में सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस होने से दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों के जेहन में वर्ष 1991 के विनाशकारी भूंकप की याद ताजा हो गई।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई। भूकंप का केंद्र उत्तकाशी में जमीन के दस किमी नीचे बताया जा रहा है।फिलहाल अभी तक कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील रहा है। 20 अक्टूबर 1991 को आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे। साथ ही सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। इसके बाद वर्ष 1999 के भूकंप ने फिर उत्तरकाशी को डराया। इसके बाद भी जिले में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे। इसी वर्ष 31 जनवरी को उत्तरकाशी में दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए। इनका केंद्र उत्तरकाशी था। भूगर्भीय दृष्टि से जिला बेहद संवेदनशील जोन-4 व 5 में स्थित है।