देहरादून, मुख्यमंत्री ने बंशीधर भगत के भाषा पर दुःख जताया अफसोस, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी और कहा आप हमारे लिए सम्मानित और पूज्य हैं, मै आपसे कल व्यक्तिगत बात करूँगा व् पुन: क्षमायाचना करूँगा।
ज्ञात हो कल मंगलवार को भीमताल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा था हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि बहुत सारे विधायक मेरे संपर्क में हैं अरे बुढ़िया तुझे से क्यों संपर्क करेंगे तुझ से संपर्क करेंगे क्या डूबते जहाज से संपर्क करेंगे क्या। इस भाषा को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भगत की इस टिप्पणियों से आहत होकर उन्होंने कहा इस तरह की बातें करने वालों को पहले अपने दिमाग का परीक्षण करा लेना चाहिए उन्होंने कहा भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की वकालत करती है पर असल में इनकी मंशा उस तरह की नहीं है। यह नारियों का सम्मान नहीं करना जानते उन्होंने यह भी कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी इस बात का संज्ञान लें।