देहरादून 25 जुलाई, थाना डालनवाला पर बीती 24 जुलाई की शाम को रायपुर रोड, चौकी नालापानी स्थित एक विद्यालय की प्रधानाचार्या ने आकर सूचना दी कि उनके विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली 2 छात्रायें (उम्र 16 वर्ष व उम्र 17½ वर्ष) उनके छात्रावास से कहीं चली गई हैं जिनके पास मोबाइल नम्बर भी नहीं है जिसकी सूचना तत्काल जिला नियन्त्रण कक्ष देहरादून के माध्यम से प्रसारित की गयी एवं इंचार्ज इंस्पेक्टर डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली डालनवाला पर घटना का सफल अनावरण करने हेतु एक टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा उक्त दोनों गुमशुदा बालिकाओं को रेलवे स्टेशन देहरादून से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ पर उक्त दोनों बालिकाओं द्वारा बताया गया कि उनका छात्रावास में मन नहीं लग रहा था जिस कारण वे किसी को बिना बताये दिल्ली घूमने जाने की तैयारी कर रहे थे। वे गाड़ी का इन्तजार ही कर रहे थे कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दोनों को बरामद कर लिया। उक्त दोनों बालिकाओं को थाना डालनवाला पर लाकर प्रधानाचार्या व परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया जिसकी गुमशुदा बालिकाओं के परिजनों एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा मित्र पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
गुमशुदा बालिकाओं को बरामद करने वाली पुलिस टीम :- एसआई कुसुम पुरोहित, चौकी इंचार्ज नालापानी, कोतवाली डालनवाला देहरादून और कॉन्स्टेबल गजेन्द्र सिंह, कोतवाली डालनवाला देहरादून