- कोटद्वार में पुल टूटने से नदी में लापता व्यक्ति के शव को एसडीआरएफ ने किया बरामद।
पौड़ी/कोटद्वार 14 जुलाई 2023, कल बुद्धवार 13 जुलाई को कोतवाली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया था कि कोटद्वार मोटाढाक का पुल टूटने से एक व्यक्ति बह गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया, परन्तु देर रात तक सर्चिंग के बाद भी लापता व्यक्ति का कोई पता नही लग पाया।
आज प्रातः पुनः एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सभी संभावित स्थानों पर सर्चिंग के दौरान लगभग 07 किलोमीटर चलकर नदी किनारे देखा गया कि उक्त व्यक्ति का शव नदी के बीच पत्थरो में फंसा हुआ है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप व लाइफ जैकेट के माध्यम से शव तक पहुँच बनाकर शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
स्थानीय लोगो द्वारा एसडीआरएफ टीम को बताया गया कि उक्त व्यक्ति बाइक से पुल पार कर रहा था और अचानक नदी के तेज बहाव के कारण पिलर ढहने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया और वह व्यक्ति नदी में गिरकर बह गया।
मृत व्यक्ति निखिल प्रसाद डबराल उम्र – 32 वर्ष, निवासी कोटद्वार का शव आज दोपहर में एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया है।