- कोर्ट ने अब उन्हें 11 जनवरी की दी तारीख
- 11 जनवरी को लिया जाएगा विधायक का ब्लड सैंपल
देहरादून, सेक्स स्कैंडल में फंसे भाजपा विधायक महेश नेगी आज डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने मुख्य न्यायिक मजिस्टेट की अदालत नहीं पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट से अगली डेट मांगी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 11 जनवरी की डेट दी है।
देहरादून के मुख्य न्यायिक मजिस्टेट ने विधायक महेश नेगी को ब्लड सैंपल देने के लिए आज सुबह 11 बजे कोर्ट में तलब किया था। ब्लड सैंपल लेने के लिए मेडिकल टीम कोर्ट पहुंची हुई थी, लेकिन विधायक के वकील की तरफ से कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि कल विधानसभा सत्र के दौरान अचानक विधायक महेश नेगी की तबियत खराब हो गई। डाक्टरों ने उन्हें 14 दिन बेड रेस्ट की सलाह दी। इस पर कोर्ट ने अब उन्हें 11 जनवरी को कोर्ट बुलाया है।
विदित हो कि द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र की एक महिला ने देहरादून के नेहरु कालोनी थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। यही नहीं महिला ने विधायक नेगी को अपनी बच्ची का पिता होने का दावा करते हुए दोनों का डीएनए मैच करवाने की भी मांग की थी।
कोर्ट परिसर में विधायक का इन्तजार करते मीडियाकर्मी
Related newsसेक्स स्कैंडलः विधायक महेश नेगी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
सेक्स स्कैंडलः पीड़िता के खिलाफ चार्जशीट वापस होगी, आईजी ने पौड़ी महिला थाने को केस ट्रांसफर की जांच