क़तर, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को अर्जेंटीना पिछले चैंपियन फ्रांस को हराकर 36 साल बाद तीसरी बार विश्व चैंपियन बन गया है। लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी। सांसे रोक देने वाले इस रोमांचकारी फुटबॉल फाईनल में अर्जेंटीना पहले हाफ में दो गोल से आगे था लेकिन किलियन एम्बापे दूसरे हाफ में दो मिनट में दो गोल करके फ़्रांस को बराबरी पर ले आया नतीजन दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा। इसलिए यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में जा पहुंचा। वहां भी 30 मिनट के खेल में स्कोर 3-3 से बराबर रहा. जिससे पेनल्टी शूट के जरिए फैसला हुआ।
बताते चलें कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप फाईनल टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे रोमांचक फाईनल रहा, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच विश्व कप फाइनल अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में खिंचा। किलियन एम्बापे के दो मिनट के भीतर दो गोल करके अर्जेंटीना की बढ़त उतारते हुए फ्रांस की विश्व कप फाइनल में चमत्कारिक वापसी कराई थी और निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया था। मेसी ने 109वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को 3-2 की बढ़त दिलाई। लेकिन एम्बापे ने एक्सट्रा 30 मिनट के खेल में मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील करके अपनी हैट्रिक पूरी की और स्कोर को फिर 3-3 से बराबरी पर ला दिया था। लेकिन पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर वर्ल्ड कप फाईनल का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया।