पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लॉन्ग मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि भीड़ द्वारा दबोचे गए एक हमलावर को भीड़ ने मार दिया जबकि दूसरे हमलावर की पहचान फैसल बट के रूप में हुई है, उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फैसल बट ने मीडिया को बताया कि वह केवल इमरान खान को मारना चाहता था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हमलावर ने कहा है कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वह अजान के साथ डेक लगाकर शोर कर रहे थे, इमरान जबसे लाहौर से निकला है तभी से मैं सिर्फ और सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था।
Confession video of M. Naveed the detained assailant involved in the attack on @ImranKhanPTI.#Pakistan pic.twitter.com/gdb3MRnqU0
— Yusra Askari (@YusraSAskari) November 3, 2022
बताते चलें कि इमरान खान पर हमला करने वाले शख्स ने एके-47 से फायरिंग की है और उसने कंटेनर पर खड़े पीटीआई नेताओं पर भी निशाना लगाया था। इमरान खान के पैर में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है। हमले को लेकर इमरान खान ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा रहा है कि दूसरी जिंदगी मिली है। इमरान खान बोले- ‘अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है पूरी ताकत से लडूंगा।’
#UPDATE | PTI Senator Faisal Javed injured following the attack on PTI's camp. Image shows suspected assailant firing a gunshot near the PTI camp: Pakistan's Geo English
(Photo courtesy – Geo English) pic.twitter.com/mf8kYHtLI8
— ANI (@ANI) November 3, 2022