दक्षिण अमेरिका देश चिली में रहने वाले एक शख्स के साथ अजब वाकिया हुआ है। एक खान-पान का व्यवसाय करने वाली कंपनी ने शख्स हमेशा की तरह तय समय पर सैलरी तो दी, लेकिन उसके अकाउंट में आने वाली रकम कई गुना अधिक थी। जब तक कंपनी को अपनी गलती का पता चला, तब तक तो वह शख्स कंपनी को अपना इस्तीफा भेज सारे पैसे लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया।
गज़ब: शख्स को गलती से चिली में 43 हजार के बजाय 1.43 करोड़ रुपए मिला वेतन, इस्तीफा दे हुआ गायब
चिली के एक समाचार पत्र के अनुसार, बताया जा रहा है कि बीते महीने हुई इस घटना में चिली में एक व्यक्ति ने 43,000 रुपए वेतन के बजाय गलती से 1.43 करोड़ रुपए से अधिक मिलने के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया और लापता हो गया। जिससे अपने एक कर्मचारी के अकाउंट में गलती से 286 गुना सैलरी क्रेडिट हो गई। उस कर्मचारी की महीने भर की सैलरी पांच लाख पेसो (करीब 43,000 रुपये) थी। जब कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट ने उसके अकाउंट में करीब 16.5 करोड़ पेसो क्रैडिट कर दिए, जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 1.43 करोड़ रुपए के बराबर हैं। कर्मचारी ने पहले अधिक भुगतान की गई राशि वापस करने की बात कही थी, लेकिन वह इस्तीफा भी कर फरार हो गया और और अपना पता ठिकाना भी बदल लिया। कंपनी ने अब कर्मचारी के खिलाफ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब कंपनी अपने पूर्व कर्मचारी की खोज कर रही है और उनके पास अब कानूनी कार्रवाई के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।