टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक किशोर ने अपनी बंदूक से की सामूहिक हत्या, रिपोर्ट्स के मुताबिक,सैन एंटोनियो से 134 किलोमीटर दूर टेक्सास के उवाल्डे शहर के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे गोलियों की आवाज सुनाई दी, जब एक किशोर बंदूकधारी ने स्कूल में घुसकर कम से कम 19 बच्चों और दो शिक्षकों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विद्यालय में गोलीबारी से पहले बंदूकधारी शख्स ने अपनी दादी को भी गोली मार दी थी। हमलावर को मार गिराया गया है। 18 वर्षीय संदिग्ध की पहचान सल्वाडोर रामोस के रूप में हुई, रामोस एक हैंडगन और एआर -15 सेमीआटोमैटिक राइफल से लैस था। शूटर के पास उच्च क्षमता वाली मैग्जीन भी थीं। स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक मारे गए छात्रों की उम्र 5 से 11 साल के बीच है।
अमेरिका में बंदूकों का लेना बड़ा आसान है, वहां कोई भी गन स्टोर जाता है। अपनी पसंद की बंदूक खरीद सकता है और घर ले आता है. अमेरिका में बंदूक खरीदना उतना ही आसान है, जितना भारत में सब्जी या कोई खाने का सामान खरीदना। अब यही गन कल्चर अमेरिका के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। अमेरिका की इतनी आबादी नहीं है, जितनी वहां बंदूकें हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका में पुलिस से दोगुना से ज्यादा आर्म्स आम नागरिकों के पास हैं। यही कारण है कि अमेरिका में आए दिन गोली चलने की खबरें सामने आती रहतीं हैं।