- पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में 23.7 औसत से 736 रन बनाए हैं
- पार्थिव पटेल ने 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था और वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे, उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था
- टेस्ट डेब्यू के दो साल बाद पार्थिव ने नवंबर 2004 में अहमदाबाद के लिए रणजी में डेब्यू किया था
नई दिल्ली. भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार 9 दिसंबर को अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है. पार्थिव ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेस से संन्यास ले रहे हैं. 35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हुए पार्थिव ने 194 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.
पार्थिव पटेल ने 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे. उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में 23.7 औसत से 736 रन बनाए हैं. पार्थिव के करियर की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद उन्होंने अपना स्थान गंवा दिया.
अपने टेस्ट डेब्यू के दो साल बाद पार्थिव ने नवंबर 2004 में अहमदाबाद के लिए रणजी में डेब्यू किया था. पार्थिव ने एक इंटरव्यू में बताया था, ”मुझे वह मैच बहुत अच्छी तरह से याद है.हमें दिल्ली के खिलाफ वह मैच जीतना चाहिए था. मैंने सर्किट में कुछ स्थापित खिलाड़ियों के खिलाफ खेला- जैसे आशीष नेहरा, आकाश चोपड़ा, अजय जडेजा, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास, अमित भंडारी, सरनदीप सिंह, विजय दहिया. दिल्ली 156 रनों का पीछा कर रही थी और 9 विकेट गंवा कर 102 रन बना चुकी थी. हम लगभग जीत चुके थे. वह मेरे करियर की अच्छी शुरुआत थी.”