देहरादून, गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारतीय सेना एवं अपने दल द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद, उत्तराखण्ड प्रशासन से विचार-विमर्श करके निर्णय लिया है। कि विश्व भर से श्री हेमकुण्ट साहिब जी की यात्रा पर आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब जी के कपाट इस वर्ष 22 मई, दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे खोल दिए जाएगें।
यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रस्ट द्वारा अपने सभी गुरूद्वारों/धर्मशालाओं/ विश्रामस्थलों में रख-रखाव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। भारतीय सेना भी अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से बर्फ कटान का कार्य शुरू कर रही है।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि स्थानीय नागरिक, प्रशासन एवं गुरुद्वारा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी व सेवादार श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा को सुगम बनाने हेतु तत्पर हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस वर्ष सभी आने वाले यात्रियों व श्रृद्धालुओं की यात्रा निर्विघ्नता पूर्वक सफल हो।