नई दिल्ली, देश के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की सोमवार को पंजाब में एक मैच के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जारहा है कि जालंधर के मल्लियां गांव में चल रहे एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमालवरों ने शाम 6 बजे के करीब मैच के दौरान इस खिलाड़ी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक संदीप के सिर और सीने पर करीब 10 राउंड गोलियां चलाई गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम जालंधर के मल्लियां गांव स्थित स्टेडियम में खेले जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गईं। इस फायरिंग में कबड्डी टीम में शामिल खिलाड़ी संदीप नंगर अंबिया को कई सारी गोलियां लगीं.गोलियों की आवाज सुनने के बाद टूर्नामेंट में भगदड़ मच गई। संदीप एक पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार शाम कबड्डी टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान अचानक ही अंधाधुंध गोलियां चलने लगी, इस दौरान संदीप को लगभग 10 गोलियां लगी थीं। यह देख दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे।
संदीप ने एक दशक तक कबड्डी की दुनिया पर राज कियाऔर वो अपने चाहने वालों के बीच वो ग्लेडिएटर के नाम से मशहूर थे। पंजाब के अलावा वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वो कनाडा, यूएसए और यूके में भी खेल चुके थे। सोशल मीडिया इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें गोलियों की आवाज के बाद दर्शक भागते हुए नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत संदीप को अस्पताल लेकर गए, मगर अधिक खून बहने की वजह से अस्पताल पहुँचने से पहले ही संदीप ने दम तोड़ दिया। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप की बचपन से ही कबड्डी में काफी दिलचस्पी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, इलाके में माहौल को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स तैनाती कर दी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर फायरिंग करने आए बदमाशों के बारे में सुराग लेने में जुट गए और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस कई एंगल से मामले की जाँच कर रही है। खिलाड़ी संदीप से किसी की कोई रंजिश अथवा लेनदेन का मामला तो नहीं था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर हत्या से जुड़े सभी पहलुओं पर तहकीकात शुरू कर दी है, अधिकारीयों का कहना है अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।