देहरादून। आज उत्तराखंड राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित “स्वावलंबिनी दीपावली मेला” में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्थानीय स्वावलंबी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित करती है।
उन्होंने क्लब की अध्यक्ष शुभांगी रैना, सचिव माधवी गुप्ता, तथा पूरे दिवास परिवार को इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि दीपावली के पावन अवसर पर ऐसे आयोजन समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं।