देहरादून, 13 अक्टूबर। आज कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 45 गांधी ग्राम में विधायक निधि से निर्मित सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीनाक्षी मौर्य के साथ क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती कपूर ने कहा कि बरसात के दौरान सड़क मार्ग की हालत अत्यंत खराब थी और क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया और आज सड़क बनकर तैयार है। श्रीमती कपूर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि, लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के साथ-साथ अनेक विभागों के द्वारा विकास कार्य चल रहे। मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 5 करोड़ के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत किए है जिसके लिए हम सभी उनके आभारी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी मौर्य, विनोद तोमर, मनोज ठाकुर, सतीश कंडवाल, रिंकू कौशिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।