देहरादून। आज कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने देहरादून में अंबेडकर नगर मंडल के अंतर्गत इंद्रेश नगर स्थित सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 125 वां एपिसोड सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह मन की बात का यह एपिसोड भी प्रेरक, उत्साहवर्धक, दूरदृष्टियुक्त और प्रेरणा जगाने वाला रहा। प्रधानमंत्री ने जिस तरह 30 मिनट के एपिसोड में लगभग एक तिहाई इस समय सिर्फ खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया, वह भारत को खेल जगत में महाशक्ति बनाने के उनके विजन को दिखाता है। उन्होंने न सिर्फ विजेता खिलाड़ियों से फोन पर बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया, साथ ही इन खिलाड़ियों को विषम परिस्थितियों में समर्थन देकर आगे बढ़ने का मौका देने के लिए उनके अभिभावकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानमंत्री के इस खेल प्रेम से उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में प्रतिष्ठित करने का हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। इसके अलावा यूपीएससी में मामूली अंतर से पीछे रह जाने वाले हज़ारों युवाओं के लिए “प्रतिभा सेतु पोर्टल” बनाकर उद्योग जगत में उन्हें लाखों रुपए पैकेज की नौकरी का मार्ग प्रशस्त करना मोदी जी के विजन के एक और आयाम दिखाता है। सफल होने वाले व्यक्ति के साथ तो पूरी दुनिया खड़ी होती है, मोदी जी उनकी भी चिंता करते हैं जो किन्हीं कारणों से सफलता प्राप्त करने में चूक गए हो। उनका यही संवेदनशील और गहन दृष्टिकोण उन्हें समकालीन राजनेताओं में सर्वोच्चता पर स्थापित करता है। अंत में मोदी जी ने सभी देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया, जो समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। मुझे विश्वास है देश की करोड़ों जनता नेता श्री मोदी के इस भाव को आत्मसात कर सहयोग करेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद मनोज जाटव, मंडल महामंत्री अक्कू जैन, नरेश जाटव, श्रीमती रानी आर्या, डॉ. जी.एन. राव, अजय मित्तल, विवेक बिरला, श्रीमती सविता, निखिल, लेखराज जाटव आदि उपस्थित रहे।