चमोली, 11 दिसंबर। आज पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में आयोजित पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया। गोष्ठी में उपस्थित पेंशनर्स ने विभिन्न बिंदुओं पर अपनी समस्याएँ और सुझाव साझा किए, जिनको एसपी चमोली ने गंभीरता, सम्मान और प्राथमिकता के साथ सुना तथा त्वरित संज्ञान लिया। एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने कहा कि “पुलिस पेंशनर्स हमारे विभाग का अभिन्न अंग ही नहीं, बल्कि अनुभव और मार्गदर्शन की अनमोल पूँजी हैं। पुलिस परिवार कभी रिटायर नहीं होता-आपका सहयोग आज भी हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है।” पेंशनर्स द्वारा सुविधाओं तथा विभागीय प्रक्रियाओं पर एसपी ने संबंधित शाखाओं को शीघ्र कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि—“पेंशनर्स की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। कोई भी पेंशनर असहाय या उपेक्षित महसूस न करे-यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।” जनपद के सभी पुलिस पेंशनर्स के लिए एक विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए जाने जिसमें पेंशनर्स अपनी समस्याएँ,शिकायतें व सुझाव सीधे साझा कर सकेंगे, जिनका तुरंत संज्ञान लेकर निस्तारण किया जाएगा। गोष्ठी में पेंशनर्स ने केंद्रीय पुलिस कैंटीन, गोल्डन कार्ड व स्वास्थ्य लाभ संबंधी सूचनाएँ साझा कीं। एसपी ने इन सेवाओं की प्रभावी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आगामी वर्ष आयोजित होने वाली श्री नन्दा राजजात यात्रा–2026 के सफल संचालन हेतु एसपी चमोली ने पुलिस पेंशनर्स से एसपीओ के रूप में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध भी किया, जिसे सभी पेंशनर्स ने पूर्ण उत्साह के साथ स्वीकार किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा, दिनेश कुनियाल ( प्रधान लिपिक शाखा) मौजूद रहे।




