25 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

पुलिस अधीक्षक ने ली मासिक अपराध गोष्टी

उत्तरकाशी, 26 मई। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन, अपराध गोष्टी ली गई। मीटिंग में उनके द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारियों को करीब 1 माह के समय में चारधाम यात्रा का निर्बाध एवं सुव्यवस्थित संचालन करने पर बधाई देते हुये आने वाले दिनों में यात्रा पीक की सम्भावना को देखते हुये सभी अधिकारी, कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा बताया गया कि अभी कुछ दिनों तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के बढने की प्रबल सम्भावना है, ऐसे में प्रत्येक ड्यूटी प्वाईंट पर और अधिक मुस्तैदी बरतने की आवश्यकता है। चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाने विशेषकर ओवरस्पीड, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, लापरवाही  से वाहन चलाने व ओवरलोडिंग  वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। अत्यधिक वर्षा होने की स्थिति में यात्रा वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने के साथ ही लाउडहेलर, स्पीकर के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को मौसम अथवा रोड़ की स्थिति के सम्बन्ध में अपडेट रखने की हिदायत दी गयी। अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी देश, प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गये। मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्र, समन, वारण्ट आदि के त्वरित निस्तारण के साथ अवैध नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसने तथा नशा उन्मूलन, साइबर, महिला व अन्य अपराधों के प्रति जनजागरुकता बढाने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान डीजीसी श्री प्रवीन सिंह एवं सहायक अभियोजन अधिकारी श्री देवमणि पाण्डेय द्वारा उपस्थित विवेचकों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियन सहित अन्य प्रकरणों में विवेचनाओं में सुधार व पारदर्शिता लाने के साथ साक्ष्य संकलन के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गयी। अपराध गोष्ठी से पूर्व मासिक सम्मेलन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी पुलिस अधीकारी व कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुये उनके निस्तारण के निर्देश दिये गये। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार, निरीक्षक एसडीआरएफ जगदम्बा प्रसाद बिजल्वाण, कमाण्डेंट होमगार्ड विजय पाल, सभी थाना, कोतवाली, स्टेशन, शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस अपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, यमुना वैली के थाना, स्टेशन प्रभारी तथा थानाध्यक्ष हर्षिल द्वारा गोष्टी में वर्चुअल रुप से प्रतिभाग किया गया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!