देहरादून, 9 फरवरी। परमार्थ निकेतन शिविर में आयोजित तीन दिवसीय विद्वत महाकुम्भ में भारतीय और वैश्विक विभूतियों ने भाग लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के मार्गदर्शन में इस आयोजन में भारतीय संस्कृति, साहित्य, नारी सशक्तिकरण, और सामाजिक जागरूकता पर चर्चा की गई। एकता कपूर, पंकज त्रिपाठी, रमा वैद्यनाथन, सोनल मानसिंह और मलिनी अवस्थी जैसे दिग्गजों ने भारतीय संस्कृति के महत्व पर अपने विचार साझा किए। समापन पर रूद्राक्ष के पौधे का रोपण कर हरित उत्सव का संदेश दिया गया।