देहरादून। राजधानी देहरादून मे निःशुल्क केशव फिजियोथैरेपी केंद्र का शुभारंभ किया गया हैं। कार्यक्रम मे वक्ताओं ने कहा की फिजियोथेरेपी उपचार का एक ऐसा विकल्प है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के बीमारी को आसानी से दूर करने में मददगार होता है।
आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से जन कल्याण न्यास द्वारा इंदिरा नगर में निःशुल्क केशव फिजियोथैरेपी केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कैलाश द्वारा की गई।
भौतिक चिकित्सा या फिजियोथेरेपी, वह उपचार है जो आपके शरीर की शारीरिक गतिविधियों को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है। यह एक सामान्यीकृत दर्द प्रबंधन योजना या किसी चोट या स्वास्थ्य स्थिति के लिए एक विशिष्ट उपचार का हिस्सा हो सकता है। कई प्रकार की सर्जरी के बाद भी भौतिक चिकित्सा की आवश्यकता होना आम बात है।