19.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती करते हुए वार्ड आंवटित

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण महाअभियान हेतु स्वास्थ्य एवं नगर निगम के कार्मिकों के साथ-साथ इनके प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती करते हुए वार्ड आंवटित किए गए हैं। वार्ड संख्या 01 से 03 के लिए सहायक श्रमायुक्त धर्मराज, 04 से 06 के लिए सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी, 07 से 9 के लिए मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, 10 से 12 के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, 13 से 15 के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, 16 से 18 के लिए जिला पर्यटन अधिकारी सुशील मोहन नोटियाल, 19 से 21 के लिए सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, 22 से 24 के लिए जिला खाद्य अभिहित अधिकारी पी.एस जोशी, 25 से 27 के लिए सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, 28 से 30 के लिए जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान, 31 से 33 केे लिए सचिव मण्डी समिति विजय थपलियाल, 34 से 36 के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, 37 से 39 के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, 40 से 42 के लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ जंगपांगी, 43 से 45 के लिए जिला होम्योपैथिक अधिकारी स्नेहलता रतूड़ी, 46 से 48 के लिए जिला मत्स्य अधिकारी मनीष नवानी, 49 से 51 के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, 52 से 54 के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सी.पी बिष्ट, 55 से 57 जिला पर्यटन अधिकारी सुशील मोहन नोटियाल, 58 से 60 निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, 61 से 63 के लिए जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, 64 से 66 के लिए अधि. अभि ग्रामीण निर्माण विभाग अनिल कुमार, 67 से 69 के लिए अधि.अभि लघु सिंचाई विनय कुमार, 70 से 72 के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, 73 से 75 के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह, 76  से 78 जिला उद्यान अधिकारी एम.पी शाही,  79 से 81 के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, 82 से 84 के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, 85 से 87 के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी, 88 से 90 उप प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग अनिल कुमार गुप्ता, 91 से 93 अधि अभि पेयजल जीतमणी बैलवाल, 94 से 96 जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, 97 से 100 के लिए अधि. अभि एमडीडीए एच.सी राणा को मॉनिटिरिग अधकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डेंगू नियंत्रण महाअभियान के दौरान प्रत्येक आशा कार्यकर्ती, आशा फैसिलिटेटर, कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर, नगर निगम, सैनेट्री सुपरवाईजर, डेंगू वॉलिंटियर द्वारा अपने निर्धारित क्षेत्रों में प्रतिदिन 50 घरों में डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। गृह भ्रमण के दौरान प्रत्येक कार्मिकों द्वारा अपने आवंटित घरों में ऐसे स्थानों जहाँ डेंगू लार्वा पनप सकते है, की सफाई की जायेगी, तथा स्थानीय लोगों को स्वयं भी इस हेतु जागरूक किया जायेगा। जिन स्थानों से पानी नही हटवाया जा सकता उन स्थानों पर लार्वी साइड का छिड़काव करना होगा। टीम द्वारा स्थानीय लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय हेतु जागरूक किया जाये तथा प्रचार-प्रसार सम्बन्धी सामग्री वितरित की जाये तथा दैनिक गतिविधियों निर्धारित प्रारूप तथा प्रश्नोत्तरी भरकर प्रत्येक दिन अपने सुपरवाईजर को प्रेषित की जाये। आरबीएसके की टीम आशा, जिला समन्वयक, आरबीएसके के कॉडिनेटर द्वारा सुपरवाईजर के रूप में कार्य किया जायेगा। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आवंटित क्षेत्रों का दैनिक रूप से अनुश्रवण किया जायेगा तथा अधोहस्ताक्षरी को दैनिक रूप से सूचित किया जायेगा। समस्त सूचना दैनिक रूप से जिला डेंगू कन्ट्रोल रूम एवं जिला आईडीएसपी टीम द्वारा संकलित की जायेगी, तथा जिलाधिकारी तथा राज्य स्तर को प्रेषित की जायेगी। उपरोक्त समस्त कार्यवाही हेतु डॉ० राजीव दीक्षित  तथा डॉ. कैलाश गुंज्याल नोडल अधिकारी होगें।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!