उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को पारदर्शी एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है, आज पुलिस उपाधीक्षक, श्री जनक सिंह पंवार द्वारा चिन्यालीसौड मे स्ट्रांग रुम का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जीआईसी चिन्यालीसौड़ में मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा मे नियुक्त पुलिस बल को जरुरी निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी। इस दौरान SHO एसएचऒ धरासू श्री दिनेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री अनूप नयाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।