कोटद्वार, पौड़ी। जनपद पौड़ी के कई क्षेत्रों में आपदा के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है। ऐसे कठिन समय में पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ के जवान निरंतर राहत व बचाव कार्यों में जुटकर न केवल अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं बल्कि प्रभावित लोगों के मन में विश्वास और साहस का संचार भी कर रहे हैं। आज रक्षाबंधन के मौके पर कोतवाली पौड़ी क्षेत्रांतर्गत आपदा प्रभावित हुए सैजी गांव की बहनों द्वारा जवानों के प्रति विश्वास, अपने सहारे और सुरक्षा में साथ देने वाले जवानों की कलाई पर राखी बांधी। यह एक धागा नहीं, बल्कि बहनों के अटूट विश्वास, सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक था। इस दौरान बहनों की आंखों में राहत और भरोसे की चमक थी। उन्हें यह विश्वास हुआ कि वर्दी में खड़े उनके भाई उनके सुरक्षा में तत्पर हैं। इस कठिन समय में पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम के दृढ़ संकल्प ने उन्हें हर परिस्थिति में उनके साथ ढाल बनकर खड़े रहने का भरोसा दिलाया।