11.2 C
Dehradun
Tuesday, February 4, 2025

आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में लोकलुभावन घोषणाएं : करन माहरा

देहरादून 9 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर नगर निकाय चुनावों के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र सौंपा है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि श्री करन माहरा ने आयोग को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं काबीना मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से सरकारी घोषणायें की जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है जिसके चलते राज्यभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हैं तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते राज्य सरकार द्वारा नीतिगत फैसले तो लिये जा सकते हैं परन्तु लोकलुभावन घोषणाएं आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में आती हैं। करन माहरा ने कहा कि राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा 7 जनवरी को विधानसभा स्थित सभागार में राज्य के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों की वर्चुवल बैठक के माध्यम से कामकाज की समीक्षा के नाम पर सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण की घोषणा एवं राशन कार्ड धारकों को सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से खाद्य तेल दिये जाने की घोषणा आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसी प्रकार राज्य सरकार की काबीना मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा नगर निकाय चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से दिनांक 8 जनवरी 2025 को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन योजना लागू किये जाने की घोषणा भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। करन माहरा ने पत्र में यह भी कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर ंिसह धामी द्वारा जनपद टिहरी के चुनावी भ्रमण के दौरान मलेथा में स्व0 माधो सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित मेले के अवसर पर कई विकास योजनाओं की घोषणायें की गई हैं, जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं काबीना मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा की गई घोषणाओं पर घोर आपत्ति दर्ज करती है। करन माहरा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं काबीना मंत्री रेखा आर्य द्वारा की जा रही लोकलुभावन घोषणाओं का संज्ञान लेते हुए इस प्रकार की घोषणाओं पर तत्काल रोक लगाई जाय तथा सम्बन्धितों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री शीशपाल सिंह बिष्ट एवं सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा की ओर से निर्वाचन आयोग को पत्र सौंपा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!