- चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन ने भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए और पर्यटन में तय निर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखंड में ज़ू तथा अन्य गतिविधियों को शुरू करने के लिए आदेश जारी किया है।
देहरादून 29 जून, उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना का कहर काम होता जा रहा है। इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू में ढील बढ़ा दी है। सरकार ने एक बार फिर कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइन में काफी बदलाव किये हैं, प्रदेश के सभी बाजार 29 जून से हफ्ते में 6 दिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे, परन्तु मसूरी एवं नैनीताल के पर्यटक स्थलों में बाजार रविवार को भी खोले जा सकेंगे तथा मंगलवार को बाजार बंद रखे जाएँगे।
इसके चलते चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन ने भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए और पर्यटन में तय निर्देशों का पालन करते हुए तथा स्थानीय प्रशासन के साथ सामंजस्य रखते हुए उत्तराखंड में ज़ू तथा अन्य गतिविधियों को शुरू करने के लिए आदेश जारी किया है।