टिहरी : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, आज पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग के पास एक स्कूटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस घटना की सूचना पर SDRF टीम अपर उप निरीक्षक तेजपाल सिंह राणा के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक स्कूटी से श्रीनगर से देवप्रयाग मार्ग की तरफ जा रहा था व अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त घायल युवक तक पहुँच बनाई जिसे बिना समय गंवाये प्राथमिक उपचार देकर वैकल्पिक रास्तों से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर एंबुलेंस द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
आपको बता दें कि इस दुर्घटना में पवन सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र हयात सिंह, निवासी :- ग्राम बंगाल थल जिला चमोली घायल हो गए है.
इस दौरान रेस्क्यू टीम में अपर उपनिरीक्षक तेजपाल सिंह राणा, मुख्य आरक्षी अजय सिंह, आरक्षी देवेन्द्र पाण्डेय, आरक्षी प्रीतम सिंह, आरक्षी अभिषेक मेंदोली, आरक्षी अरविन्द रावत, चालक मनोज उपस्थित रहे।