देहरादून, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास द्वारा कार्यकारिणि का विस्तार करते हुए अमनदीप बत्रा को युवा कांग्रेस प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस अमनदीप बत्रा नें कहा कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है। चाहे लोकसभा चुनाव हों, या विधानसभा चुनाव भाजपा ने झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं किया। भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र को तार-तार करने के सिवा कुछ नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार देश में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है हम सबने ऐसे अराजक तत्वों का मिलकर मुकाबला करना है, जो देश को जाति, धर्म एवं वर्ग के नाम पर बॉटकर सत्ता हासिल करना चाहते है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने सदैव देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है और जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है। दूसरी तरफ ऐसे लोग है जिन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए देष की जनता को गुमराह करने का काम किया है।
उन्होनें कहा वे अपनें दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप पार्टी की नीतियों एवं सिद्धातों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।