देहरादून :- सायबर फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं राज्य की पुलिस द्वारा लगातार सायबर फ्रॉड से बचने की अपील के बावजूद सायबर फ्रॉड में ठगे जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है । अब एक नया मामला देहरादून के रेस्टकैंप से सामने आया है यहां फेसबुक पर एक युवक को विदेशी महिला से दोस्ती करना बहुत भारी पड़ गया।
फेसबुक पर बनी महिला मित्र ने विदेश से गिफ्ट के रूप में पार्सल भेजने और कस्टम ड्यूटी के नाम पर पीड़ित युवक से 8 लाख रुपए ठग लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि 18 दिसम्बर को पीड़ित विपिन कुमार निवासी रेस्टकैंप ने अपनी लिखित तहरीर में बताया कि उसकी दोस्ती सोशल साइट फेसबुक पर एक महिला से हुई। जिसका नाम फेसबुक पर लिलियन क्रिस्टीना था। दोनो के बीच काफी बातचीत होती रही जिसके बाद क्रिस्टीना ने उससे व्हाट्सएप नंबर मांग लिया और व्हाट्सएप पर बात कर विश्वास में ले लिया।
कुछ समय बाद फेसबुक की महिला मित्र ने उसे गिफ्ट भेजने की बात कही और एक पार्सल की कस्टम ड्यूटी की फीस जमा करने के नाम पर अलग अलग बैंक खातों में 8 लाख रुपए जमा करवा दिए। जब युवक ने महिला से पैसे वापस मांगे तो महिला ने अपना फोन बंद कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़ित विपिन कुमार की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला लिलियन क्रिस्टीना के खिलाफ ठगी व धोखाधड़ी की कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही पुलिस महिला द्वारा पीड़ित को दिए गए सभी बैंक खातों और व्हाट्सएप नंबर की जांच की जा रही है।