देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक निर्माणाधीन मकान में 68 वर्षीय केयरटेकर जर्रार अहमद मृत पाए गए थे। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान थे जिससे स्पष्ट था कि उनकी हत्या की गई है।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। ठेकेदार की तहरीर पर राजपुर थाने में धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तुरंत टीमों का गठन कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दो संदिग्ध युवक घटना स्थल के पास घूमते दिखाई दिए। मुखबिर तंत्र की सक्रियता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजपुर क्षेत्र के ऑर्चिड पार्क के पास से दो अभियुक्त प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और चोरी की नीयत से निर्माणाधीन मकान में घुसे थे। उन्होंने मृतक की जेब से मोबाइल और 650 रुपये निकाले। विरोध करने पर दोनों ने लोहे के सरिए से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मुकदमे की कार्यवाही तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी।